बेघरों का आवास आवंटन, नथवाणी ने हर्ष प्रकट किया
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के फैसले के तहत इसलाम नगर के विस्थापितों को जनवरी 2015 में आवास उपलब्ध कराये जाने की सूचना पर राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने हर्ष प्रकट किया है. चार साल पहले राजधानी का बदहाल स्लम इसलाम नगर को आदर्श बस्ती बनाने की दिशा में श्री नथवाणी ने तन-मन-धन से सहयोग किया था. […]
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के फैसले के तहत इसलाम नगर के विस्थापितों को जनवरी 2015 में आवास उपलब्ध कराये जाने की सूचना पर राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने हर्ष प्रकट किया है. चार साल पहले राजधानी का बदहाल स्लम इसलाम नगर को आदर्श बस्ती बनाने की दिशा में श्री नथवाणी ने तन-मन-धन से सहयोग किया था. काफी हद तक हालात सुधर भी चुके थे. इसी बीच मार्च माह में इन मोहल्लों को अतिक्रमित करार देकर उन्हें तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गयी. इससे हजारों की संख्या में इसलाम नगर में रहनेवाले लोग सड़कों पर आ गये. सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया मामले को : बेघर हो चुके इसलाम नगर के इन विस्थापितों को नथवाणी ने सहारा दिया. मामले को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया. श्री नथवाणी बताते हैं कि उनके इस प्रयास में उनके मित्र व वरिष्ठ एडवोकेट दुष्यंत दवे ने अहम भूमिका निभायी. यही नहीं इन विस्थापितों का दर्द लेकर स्वयं सांसद नथवाणी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक गये. चार साल के लंबे संघर्ष के बाद अब झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद यह सुखद वक्त आया है. इसके तहत 444 विस्थापितों में से 352 विस्थापित परिवारों के लिए आवास निर्माण कर लिया गया है. प्रशासन ने कोर्ट को बताया है कि जनवरी माह में 336 परिवारों को आवास आवंटित किया जायेगा. बाकी के 16 परिवारों को मार्च में आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा. हाइकोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद नथवाणी ने कहा है कि गनीमत है कि 2011 के जख्म पर अब मरहम लगना शुरू तो हुआ.