बीके हरिप्रसाद से मिले सुखदेव, कैबिनेट पर चर्चा
रांचीः शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मुलाकात की. न्यूनतम साझा कार्यक्रम और सरकार की मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा की गयी. कैबिनेट के संभावित विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई. पार्टी के चार विधायक सरकार में शामिल होंगे. संभावित मंत्रियों के नाम पर कांग्रेस नेताओं […]
रांचीः शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मुलाकात की. न्यूनतम साझा कार्यक्रम और सरकार की मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा की गयी. कैबिनेट के संभावित विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.
पार्टी के चार विधायक सरकार में शामिल होंगे. संभावित मंत्रियों के नाम पर कांग्रेस नेताओं ने चर्चा की. इस बाबत पूछने पर सुखदेव भगत ने कहा कि फिलहाल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को बनाने को लेकर गंभीर हैं.
सरकार बेहतर तरीके से चले इसके लिए कार्य योजना बनायी जा रही है. पार्टी की ओर से सरकार में कौन–कौन विधायक शामिल होंगे. इस पर श्री भगत ने कहा कि सबकुछ आला कमान को तय करना है. आला कमान के निर्देश पर ही पार्टी विधायक सरकार में अपनी भूमिका निभायेंगे.