11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ को देश को एकजुट करना चाहिए : भागवत

सिंघल बोले : ‘घर वापसी’ कार्यक्रम जारी रहेंगेएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि समाज को एकजुट करने की जिम्मेदारी संगठन की है, तो विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस बात पर जोर दिया कि ‘घर वापसी’ के कार्यक्रम जारी रहेंगे. भागवत ने यहां एक समारोह में कहा, […]

सिंघल बोले : ‘घर वापसी’ कार्यक्रम जारी रहेंगेएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि समाज को एकजुट करने की जिम्मेदारी संगठन की है, तो विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस बात पर जोर दिया कि ‘घर वापसी’ के कार्यक्रम जारी रहेंगे. भागवत ने यहां एक समारोह में कहा, ‘संघ को संपूर्ण समाज को एकजुट करना होगा. उसे अपने चरित्र का उदाहरण बनना होगा और उसे निर्भय बनना होगा.’ उन्होंने संघ परिवार के विभिन्न संगठनांे द्वारा चलाये जा रहे पुन: धर्मांतरण कार्यक्रमों को लेकर मौजूदा विवाद पर सीधे कुछ भी नहीं कहा.भागवत ने संघ के पूर्व प्रमुख रज्जू भैया पर एक पुस्तक जारी करते हुए कहा, ‘भारत ऐसी स्थिति में है, जहां उससे कई उम्मीदें लगायी जा रही हैं और उसमें बहुत सी संभावनाएं हैं. जरूरत है कि पूरा देश दृढ़ प्रतिज्ञ होकर उस संभावना को साकार करने के लिए मिल कर चले. लोगों का समन्वय करने की क्षमता का अब उपयोग किया जाना चाहिए. समन्वय, समन्वय.’इस अवसर पर विहिप के संरक्षक अशोक सिंहल ने कहा कि ‘घर वापसी’ के आयोजन जारी रहेंगे. पुन: धर्मांतरण को लेकर विवाद और संसद में विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध किये जाने की ओर इशारा करते हुए सिंघल ने कहा कि हिंदू आस्था को नष्ट करने की इच्छा रखनेवाले अपनी मनमानी चाहते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि धर्मांतरण को रोकने के लिए धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जायेगा, क्योंकि हिंदुओं की आबादी घट रही है. मुसलिमों एवं ईसाइयांे की घर वापसी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल उन्हीं के लिए है, जो अपनी पुरानी संस्कृति एवं धर्म से फिर से जुड़ना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें