नासा ने ई-मेल से अंतरिक्ष में भेज दी रिंच
वाशिंगटन. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार ‘ई-मेल’ के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आइएसएस) पर मौजूद 3डी प्रिंटर को नया पाना (रिंच) भेजा. आइएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष वैज्ञानिक बैरी विलमोर ने एक उपकरण बनाने के लिए नासा से यह मंगाया था. नासा ने आइएसएस को फाइल भेजी और विलमोर ने प्रिंट फायर किया और […]
वाशिंगटन. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार ‘ई-मेल’ के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आइएसएस) पर मौजूद 3डी प्रिंटर को नया पाना (रिंच) भेजा. आइएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष वैज्ञानिक बैरी विलमोर ने एक उपकरण बनाने के लिए नासा से यह मंगाया था. नासा ने आइएसएस को फाइल भेजी और विलमोर ने प्रिंट फायर किया और प्रिंटर से 20 उपकरण निकाल कर एक रिंच तैयार कर लिया. मेड इन स्पेस के फाउंडर माइक चेन ने बताया कि अइएसएस में बना यह पहला उपकरण है.