नेचर जर्नल के टॉप टेन में इसरो के राधाकृष्णन
चेन्नई. प्रतिष्ठित नेचर पत्रिका द्वारा वर्ष 2014 के लिए चयनित शीर्ष 10 वैज्ञानिकों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन को भी स्थान दिया है. मंगलयान की सफलता के साथ-साथ स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के जरिये सफल उड़ान और भारत के सबसे भारी और सबसे लंबे जीएसएलवी मार्क-3 की सफलता ने उन्हें […]
चेन्नई. प्रतिष्ठित नेचर पत्रिका द्वारा वर्ष 2014 के लिए चयनित शीर्ष 10 वैज्ञानिकों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन को भी स्थान दिया है. मंगलयान की सफलता के साथ-साथ स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के जरिये सफल उड़ान और भारत के सबसे भारी और सबसे लंबे जीएसएलवी मार्क-3 की सफलता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. यह पहला मौका है, जब इस प्रतिष्ठित पत्रिका में किसी वैज्ञानिक को जगह मिली है. लिस्ट में यूरोपियन स्पेस एजेंसी के रोसेटा फ्लाइट ऑपरेशन डायरेक्टर आंद्र एकोमाजो भी शामिल हैं.