सुशासन दिवस मनायेगी भाजपा
रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने 25 दिसंबर को जिला और मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. श्री राय ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी की ओर से नि:शक्तों, रोगियों एवं कुष्ठ […]
रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने 25 दिसंबर को जिला और मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.
श्री राय ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी की ओर से नि:शक्तों, रोगियों एवं कुष्ठ रोगियों के विभिन्न संस्थानों में फलों एवं मिठाइयों का वितरण किया जायेगा. इधर श्री राय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिये जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
श्री राय ने भाजपा को पूर्ण बहुमत प्रदान करने पर राज्य की जनता को बधाई भी दी है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह, संजय पोद्दार और भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल ने भी अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने पर खुशी जाहिर की है.
सुखदेव ने हर्ष प्रकट किया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने हर्ष प्रकट किया है. श्री भगत ने कहा कि वाजपेयी एक समर्पित देशभक्त हैं, वहीं पंडित मालवीय ने आज से 100 साल पहले शिक्षा का अलख जलाया था.