आलोक के समर्थकों ने जुलूस निकाला(फोटो)
विजयी जुलूस में शामिल झाविमो कार्यकर्ताफोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया की जीत पर मोरचा कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकाला. जुलूस चैनपुर प्रखंड के मझिआंवा उसके गांव शुरू हुआ. वहां से निकल कर पथरा बाजार से होते हुए शाहपुर विवेकानंद चौक पहुंचा. उसके बाद जुलूस मेदिनीनगर शहर में पहंुचा. […]
विजयी जुलूस में शामिल झाविमो कार्यकर्ताफोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया की जीत पर मोरचा कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकाला. जुलूस चैनपुर प्रखंड के मझिआंवा उसके गांव शुरू हुआ. वहां से निकल कर पथरा बाजार से होते हुए शाहपुर विवेकानंद चौक पहुंचा. उसके बाद जुलूस मेदिनीनगर शहर में पहंुचा. जुलूस में विधायक आलोक चौरसिया ने शहरवासियों का अभिवादन किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए वापस गांव लौट गया. समर्थक गाजे-बाजे के साथ रंग-गुलाल में सराबोर थे. जुलूस में समर्थकों ने कई नारे लगा रहे थे. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि यह जीत विधानसभा के गरीबों की जीत हुई है. पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया ने जो गरीबों के लिए संघर्ष किया, उसका प्रतिफल जनता ने दिया है. जनता के लिए मैं समर्पण भावना से काम करूंगा. हरेक समाज के गरीबों के लिए काम होगा. शहर में विधि-व्यवस्था, पानी, बिजली पर विशेष ध्यान होगा. जनता के सहयोग से विकास का काम होगा. उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र की जनता ने जो जनमत दिया, उसका में सदा ऋणी रहंूगा. जुलूस झाविमो के केंद्रीय सचिव मुरारी पांडेय, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, श्रवण गुप्ता, अयूब अंसारी, धीरज जायसवाल, गौरव कुमार, जावेद खान, भीष्म प्रसाद चौरसिया, आशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.