भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रेस कांफ्रेंसमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भाजपा के पक्ष में जो जनमत मिला, इसके लिए विस क्षेत्र की जनता के प्र्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शहर के व्यवसायियों ने भी बढ़चढ़ कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया. उनके प्रति आभार जताया है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था व्यक्त किया. प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत सरकार बनायेगी. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की स्थायी सरकार बनेगी, क्षेत्र का सवांर्गीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि डालटनगंज विस क्षेत्र के पार्टी के प्रमुख नेताओं के अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण भाजपा की हार हुई है. चुनाव में कम समय मिला, लोगों से मिलने का मौका भी नहीं मिल पाया था. पहली बार चुनाव लडा था. जनता ने जो जनमत दिया वह कम नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं व क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. आखिर कहां चुक हुई है. उन्होंने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न की घोषणा की गयी, यह काफी हर्ष की बात है. मौके पर आनंद शंकर, बिरेंद्र सिन्हा, भोला सिंह, नरेंद्र पांडेय, शिवदीप सिंह, धर्मदेव सिंह यादव, विजय ओझा सहित कई लोग मौजूद थे.
स्थानीय नेताओं का अपेक्षित सहयोग नही मिला : मनोज सिंह (फोटो)
भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रेस कांफ्रेंसमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भाजपा के पक्ष में जो जनमत मिला, इसके लिए विस क्षेत्र की जनता के प्र्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शहर के व्यवसायियों ने भी बढ़चढ़ कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया. उनके प्रति आभार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है