जीइएल चर्च में क्रिसमस के मौके पर हुई प्रार्थना सभा, बिशप तोपनो बोले….ओके
फोटो 1 जीइएल चर्च में प्रवचन देते बिशप जेएम तोपनो.फोटो 2 उपस्थित अनुयायी.प्रेम के लिए हुआ यीशु का जन्म (हेिउंग)खूंटी. क्रिसमस बालक यीशु के जन्म का महोत्सव है. यह वह ऐतिहासिक घटना है जिसमें ईश्वर ने यीशु को देकर अपना वचन पूरा किया. प्रेम व सदभावना के लिए यीशु का जन्म हुआ. यीशु के इसी […]
फोटो 1 जीइएल चर्च में प्रवचन देते बिशप जेएम तोपनो.फोटो 2 उपस्थित अनुयायी.प्रेम के लिए हुआ यीशु का जन्म (हेिउंग)खूंटी. क्रिसमस बालक यीशु के जन्म का महोत्सव है. यह वह ऐतिहासिक घटना है जिसमें ईश्वर ने यीशु को देकर अपना वचन पूरा किया. प्रेम व सदभावना के लिए यीशु का जन्म हुआ. यीशु के इसी संदेश को आपस में बांट कर क्षेत्र में खुशहाली व शांति का मार्ग प्रशस्त करना है. उक्त बातें गुरुवार की सुबह जीइएल चर्च मंे क्रिसमस के मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा मंे बिशप जेएम तोपनो ने कही. उन्होंने कहा कि संसार से असीम प्यार के कारण ही ईश्वर ने अपना इकलौता पुत्र मानव जाति की मुक्ति के लिए दे दिया. इससे पूर्व चर्च में सुसज्जित चरनी के आशीष के बाद बिशप ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. अनुष्ठान के पश्चात चरनी में रखे बालक यीशु की प्रतिमा का चुंबन किया. परम प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात मसीही विश्वासियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. प्रार्थना सभा में रेव्ह रोयन तोपनो, रेव्ह एमलेन गुडि़या, रेव्ह हेरमन समद, एबी सुरीन समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.