छापर व पतरातू पंचायत के जंगलों मंे डेरा जमाये है हाथियों का झुंडा

बुढ़मू . हाथियों के झुंड को पश्चिम सिंहभूम के जंगलों में पहुंचाने का वन विभाग के अधिकारियों का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को हाथियों का झुंड बुढ़मू प्रखंड के छापर पंचायत के आसपास के जंगलों व पतरातू पंचायत के पालू एवं रोचाप के बीच जंगल में डेरा जमाये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 5:03 PM

बुढ़मू . हाथियों के झुंड को पश्चिम सिंहभूम के जंगलों में पहुंचाने का वन विभाग के अधिकारियों का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को हाथियों का झुंड बुढ़मू प्रखंड के छापर पंचायत के आसपास के जंगलों व पतरातू पंचायत के पालू एवं रोचाप के बीच जंगल में डेरा जमाये हुए है. इधर, हाथियों ने बुधवार की रात को रामगढ़ जिला के टोटो पंचायत के महली टोला में कई घरों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों के झुंड के आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाली टीम में रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल अमर पासवान, वनपाल दिवाकर झा, फुलजंेस किंडो, सुरेश महतो, राजेश महतो, बालो देवी, देवेंद्र यादव, खिरमोहन साहू, मजलूम अंसारी, मदन महतो, वंशी महतो, मुंशी महतो, सतीश्वर महतो, मनीजर महतो, राजेश महतो, बिरसा महली व महादेव मुंडा सहित अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version