दूसरी बार जेपी गूप्ता बने जिला सचिव

माकपा का सातवां जिला सम्मेलन संपन्ननगरऊंटारी (गढ़वा). भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) का दो दिवसीय सातवां गढ़वा जिला सम्मेलन नगरऊंटारी प्रखंड के मर्चवार ग्राम स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में समापन भाषण करते हुए राज्य कमेटी के सदस्य प्रफ्फुल लिंडा ने कहा कि देश भ्रष्टाचार व महंगाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

माकपा का सातवां जिला सम्मेलन संपन्ननगरऊंटारी (गढ़वा). भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी) का दो दिवसीय सातवां गढ़वा जिला सम्मेलन नगरऊंटारी प्रखंड के मर्चवार ग्राम स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में समापन भाषण करते हुए राज्य कमेटी के सदस्य प्रफ्फुल लिंडा ने कहा कि देश भ्रष्टाचार व महंगाई से जूझ रहा है. राज्य में भाजपा के नयी सरकार बनने वाली है, जो काले धन लाने के नाम पर राज्य की जनता को ठगा है. अब धर्म परिवर्तन का शिगूफा खड़ा कर गरीबों से वादा खिलाफी कर रही है. सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन तेज करना होगा. सम्मेलन में 15 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसमें जेपी गुप्ता को जिला सचिव चयन किया गया. कमेटी में सत्येंद्र कुमार सिंह, अयूब सौदागर, कृष्णानंद मिश्र, वीरेंद्र कुमार, चंद्रावती देवी, कृष्णानंद विश्वकर्मा, एकमानी देवी, रामपति देवी, अंबिका राम, इंद्रदेव चौधरी, हरिहर प्रजापति, सीताराम गुप्ता, हरदेव उरांव व राजू भुइयां को जिला कमेटी का सदस्य चुना गया. सम्मेलन राज्य पर्यवेक्षक पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा की देख-रेख में संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version