क्रिसमस के मौके पर हुई विशेष प्रार्थना सभा….ओके
फोटो 01. कैथोलिक चर्च में मिस्सा अनुष्ठान कराते पल्ली पुरोहित.फोटो 02 विशेष प्रार्थना में शामिल मसीही विश्वासी.मैक्लुस्कीगंज. क्रिसमस के मौके पर मैक्लुस्कीगंज के कैथोलिक चर्च व एंगलीकन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित जयमान खलखो व एंगलीकन चर्च में पल्ली पुरोहित अल्फरेड अनूप सिंह […]
फोटो 01. कैथोलिक चर्च में मिस्सा अनुष्ठान कराते पल्ली पुरोहित.फोटो 02 विशेष प्रार्थना में शामिल मसीही विश्वासी.मैक्लुस्कीगंज. क्रिसमस के मौके पर मैक्लुस्कीगंज के कैथोलिक चर्च व एंगलीकन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित जयमान खलखो व एंगलीकन चर्च में पल्ली पुरोहित अल्फरेड अनूप सिंह ने मिस्सा अनुष्ठान के बाद परम प्रसाद का वितरण किया. इससे पूर्व सुबह होते ही कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी चर्च पहुंचे. विशेष प्रार्थना सभा में समेत अन्य अनुष्ठान संपन्न होने के बाद एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस अवसरपर मेरी बाड़ा, विल्सन किस्नोद, अगुस्टेन खेस, अथनस खेस, सिस्टर अलविना, सिस्टर मिलेता, सिस्टर उदया, प्रिसिला पर्कीन्स, अनीता एक्का, तोबियस बाड़ा, कोरनेलुइस, खेस, उषा किस्पोट्टा, जसिंता, अंजली, अंजना, करुण किस्पोट्टा समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.