खरगौन (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में जनजातीय समुदाय के लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई बनाने की कोशिश करने के आरोप में ईसाई दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दंपती को बाद में जमानत दे दी गयी. पुलिस के अनुसार, बुधवार रात गोगांव थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव में कुछ लोगों ने एक ईसाई दंपती पर पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया. यह जोड़ा चेन्नई से आया था. धर्मांतरण का आरोप लगानेवालों ने कहा कि उनसे कहा गया कि माथे पर टीका लगाना बंद कर दो, घर में भगवान की तसवीरें रखना बंद कर दो. उनसे कहा गया था कि ऐसा करने पर उन्हें हर माह पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्हें पहनने के लिए एक माला भी दी गयी. धर्मांतरण का एहसास होने पर उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. गोगांव के थाना प्रभारी एनपी वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया.
धर्मांतरण में ईसाई दंपती गिरफ्तार, बेल
खरगौन (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में जनजातीय समुदाय के लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई बनाने की कोशिश करने के आरोप में ईसाई दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दंपती को बाद में जमानत दे दी गयी. पुलिस के अनुसार, बुधवार रात गोगांव थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव में कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement