भानु की जीत पर नगरऊंटारी में जुलूस, हवाई फायरिंग भी
नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर के नव निर्वाचित विधायक भानु प्रताप शाही का विजय जुलूस गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में निकला. जुलूस में शामिल समर्थक खुशी से नाच रहे थे. जुलूस बजरंगबली मोड़ से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गोसाई बाग स्थित सर्वेश्वरी आश्रम तक गया. आश्रम पहुंच कर विधायक ने सर्वेश्वरी मां की विधिवत […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर के नव निर्वाचित विधायक भानु प्रताप शाही का विजय जुलूस गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में निकला. जुलूस में शामिल समर्थक खुशी से नाच रहे थे. जुलूस बजरंगबली मोड़ से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गोसाई बाग स्थित सर्वेश्वरी आश्रम तक गया. आश्रम पहुंच कर विधायक ने सर्वेश्वरी मां की विधिवत पूजा-अर्चना की. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. समर्थकों ने पटाखे छोड़े. दोनाली बंदूक व राइफल से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. जुलूस में मोरचा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, संयोजक प्रशांत सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, विनय पांडेय, संजय कांस्यकार, प्रो नेयाज अहमद खां, प्रो महमूद आलम, शैलेश चौबे, विभूति चौबे, भरदुल चंद्रवंशी, मनोज पहाडि़या, सत्यनारायण पांडेय, अशोक सिंह, मुनीप यादव, विनोद चंद्रवंशी, अशोक सेठ, कृष्ण मुरारी चौबे, पीयूष सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता शामिल थे.