फो… सीआरपीएफ ने सामग्री बांटी
फोटो नं तीन- सामग्री देते सीआरपीएफ के लोग. बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीआरपीएफ एफ/214 बटालियन ने जन सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कैंप लगा कर बालूूमाथ व रजवार पंचायत के कुंती देवी, लक्ष्मी देवी, समुद्री देवी, मंगेरू भुइया किसमतिया देवी, राजेंद्र नायक, शिवचरन नायक, मंजु देवी, चेतिया मसोमात समेत दर्जनों गरीबो के […]
फोटो नं तीन- सामग्री देते सीआरपीएफ के लोग. बालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में सीआरपीएफ एफ/214 बटालियन ने जन सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कैंप लगा कर बालूूमाथ व रजवार पंचायत के कुंती देवी, लक्ष्मी देवी, समुद्री देवी, मंगेरू भुइया किसमतिया देवी, राजेंद्र नायक, शिवचरन नायक, मंजु देवी, चेतिया मसोमात समेत दर्जनों गरीबो के बीच असिस्टेंट कमांडेट संदीप चौहान, एसआइ बिमल सिंह गुजर, जेपी शर्मा ने कंबल, साड़ी, स्कूल बैग, बर्तन, बीज, टी-सर्ट, कॉपी, कलम समेत कई सामग्री का वितरण किया. मौके पर रजवार मुखिया देवराज उरांव, बालूमाथ मुखिया अरविंद भगत, पंसस राजेंद्र उरांव, समाजसेवी जगरनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.