19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नपूर्णा सेवा की पहली वर्षगांठ मनी

चिकित्सा क्षेत्र में भी माहेश्वरी सभा करेगी गरीबों की सेवा तसवीर राज वर्मा कीरांची. श्री माहेश्वरी सभा रांची द्वारा आयोजित श्री अन्नपूर्णा सेवा की प्रथम वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम के साथ माहेश्वरी भवन में मनायी गयी. गरीबों को रोटी, सब्जी के साथ जलेबी परोसा गया. दिन के 11 से दो बजे और शाम को छह […]

चिकित्सा क्षेत्र में भी माहेश्वरी सभा करेगी गरीबों की सेवा तसवीर राज वर्मा कीरांची. श्री माहेश्वरी सभा रांची द्वारा आयोजित श्री अन्नपूर्णा सेवा की प्रथम वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम के साथ माहेश्वरी भवन में मनायी गयी. गरीबों को रोटी, सब्जी के साथ जलेबी परोसा गया. दिन के 11 से दो बजे और शाम को छह से आठ बजे तक आयोजित इस सेवा में काफी लोग शामिल हुए. विधायक सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पत्रकार विजय पाठक, चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, पवन शर्मा, जुगल किशोर मारू, प्रकाश काबरा, नरेंद्र लाखोटिया, मधुसूदन माहेश्वरी, शिवशंकर साबू, दुर्गादास दरगड़, किशन साबू, संजय साबू, उदय चौधरी, सौरभ साबू, रेणु फलोड़, संगीता चितलांगिया ने सेवा कार्य में भागीदारी की. पिछले वर्ष 25 दिसंबर को ही अन्नपूर्णा सेवा की शुरुआत हुई थी. इस सेवा के माध्यम से लोगों को 10 रुपये में रोटी, सब्जी व अचार खिलाया जाता है. ………………………जेनेरिक दवा का काउंटर खोलेगी सभा सेवा कार्य के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में माहेश्वरी सभा के सदस्यों की बैठक माहेश्वरी भवन में हुई. वक्ताओं ने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा की सफलता के बाद अब सभा चिकित्सा क्षेत्र में भी लोगों को अपनी सेवा नि:शुल्क देगी. इसके लिए माहेश्वरी भवन में ही जेनेरिक दवा के काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया. इसमें दो डॉक्टर प्रतिदिन अपनी सेवा देंगे. यहां लोगों को निशुल्क परामर्श दिया जायेगा. साथ ही काउंटर से लोग बहुत ही कम दामों में सस्ती जेनेरिक दवा भी खरीद सकते हैं. सभा के सचिव मुकेश काबरा ने बताया कि गरीबों के सेवा में समिति का यह दूसरा महत्वपूर्ण कदम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें