शांति व सदभाव का पर्व है क्रिसमस
फोटो : 2 सजाया गया चरनीकुडू (लोहरदगा). प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर प्रखंड के तमाम चर्च को बेहतर ढंग से सजाया गया है. कई स्थानों पर चरनी बनाया गया है. गुरुवार सुबह मसीही समुदाय के द्वारा चर्च एवं गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना किया गया. प्रखंड […]
फोटो : 2 सजाया गया चरनीकुडू (लोहरदगा). प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर प्रखंड के तमाम चर्च को बेहतर ढंग से सजाया गया है. कई स्थानों पर चरनी बनाया गया है. गुरुवार सुबह मसीही समुदाय के द्वारा चर्च एवं गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना किया गया. प्रखंड के एनडब्ल्यू जीइएल चर्च में पादरी अनूप कुमार बाड़ा ने विशेष प्रार्थना कराया. बताया गया कि प्रभु यीशु का दोबारा जन्म कैसे हुआ. यहूदियों ने प्रभु को जीवित अवस्था में क्रूस पर लटका दिया था. इसके बाद प्रभु का जन्म दोबारा इस धरती पर हुआ. प्रभु यीशु के दोबारा जन्म के मौके पर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. शांति, भाईचारगी एवं प्रेम का संदेश बांटा जाता है. इसके अलावा चटकपुर चर्च, कड़ाक चर्च, उमरी चर्च, जांगी चर्च समेत तमाम चर्च में विशेष प्रार्थना किया गया. क्रिसमस के मौके पर गांव में विशेष व्यवस्था की गयी थी. बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया.
