अब तक बहाल नहीं हुए मलेरिया कर्मी
वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग से सेवा मुक्त किये गये कुल 1892 बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (मल्टी परपस हेल्थ वर्कर या एमपीडबल्यू) की सेवा अब तक बहाल नहीं हुई है. ये लोग मलेरिया रोकथाम का कार्य करते हैं. आचार संहिता के दौरान ही भारत निर्वाचन आयोग ने 25 नवंबर को इन कर्मियों की पुन: बहाली की अनुमति […]
वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग से सेवा मुक्त किये गये कुल 1892 बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (मल्टी परपस हेल्थ वर्कर या एमपीडबल्यू) की सेवा अब तक बहाल नहीं हुई है. ये लोग मलेरिया रोकथाम का कार्य करते हैं. आचार संहिता के दौरान ही भारत निर्वाचन आयोग ने 25 नवंबर को इन कर्मियों की पुन: बहाली की अनुमति दे दी थी. गौरतलब है कि राज्य कैबिनेट ने पहले ही उन्हें अवधि विस्तार दे दिया था, पर आचार संहिता लगने के कारण यह काम टल गया था. राज्य में खास कर कोल्हान इलाके में मलेरिया से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है. प्रभावित इलाके में मलेरिया की रोकथाम व लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मलेरिया कर्मियों की नियुक्ति जरूरी हो गयी थी. राज्य सरकार ने इसके लिए निर्वाचन आयोग से सहमति मांगी थी, जो मिल गयी, पर अब विभाग चुप है. इधर एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने कहा है कि इन कर्मियों की शीघ्र बहाली नहीं हुई, तो संघ फिर आंदोलन करेगा.