सांता क्लॉज ने चॉकलेट बांटे, बच्चे खिलखिलाये

फोटो : बच्चों के बीच सांता क्लॉज व शिक्षकप्रतिनिधि, रेहला (पलामू). क्रिसमस त्योहार के मौके पर सांता क्लॉज ने विश्रामपुर नगर पंचायत का भ्रमण किया़ स्थानीय नन्हें बच्चों व रेडरोज विद्यालय के बच्चों के साथ मनोरंजन भी किया़ बच्चों को चॉकलेट बांटे. सभी को बधाई भी दी़ विश्रामपुर में सांता क्लॉज बच्चों के बीच आकर्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

फोटो : बच्चों के बीच सांता क्लॉज व शिक्षकप्रतिनिधि, रेहला (पलामू). क्रिसमस त्योहार के मौके पर सांता क्लॉज ने विश्रामपुर नगर पंचायत का भ्रमण किया़ स्थानीय नन्हें बच्चों व रेडरोज विद्यालय के बच्चों के साथ मनोरंजन भी किया़ बच्चों को चॉकलेट बांटे. सभी को बधाई भी दी़ विश्रामपुर में सांता क्लॉज बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे़ बच्चे उसके साथ मिल कर खेल खेले. बच्चे उसके कंधे पर बैठ अपना फोटो खिंचवाये़ मौके पर विद्यालय के निदेशक राजन पांडेय ने कहा कि त्योहार आपसी प्रेम व सौहार्द्र की मिसाल है़ लोग आपस में मिल कर प्रेम व सदभाव बांटें, तो समाज में एकता कायम होेगी़ आज समाज बंट रहा है़ लोग एक- दूसरे के दुश्मन बने बैठे हंै़ उन्हांेेने कहा कि नेक समाज निर्माण के लिए बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version