सुमानडीह में लगा निर्मल मेला…ओके

फोटो बुंडू 2 शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विकास कुमार मुंडा.बुंडू. बुंडू के सुमानडीह गांव में गुरुवार कोे शहीद निर्मल महतो मेला आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि शहीद के कर्म बीज के तरह फलते-फूलते हैं. शहीद निर्मल महतो व रमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

फोटो बुंडू 2 शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विकास कुमार मुंडा.बुंडू. बुंडू के सुमानडीह गांव में गुरुवार कोे शहीद निर्मल महतो मेला आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि शहीद के कर्म बीज के तरह फलते-फूलते हैं. शहीद निर्मल महतो व रमेश सिंह मुंडा झारखंड को समृद्ध और शोषण मुक्त राज्य बनाना चाहते थे. मैं उनके सपने को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. जेएसएस के केंद्रीय सचिव गिरीश महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के जन्म दिन पर सरकारी अवकाश घोषित कर उनके नाम पर विकास कार्य किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में प्रो राजीव लोचन महतो, योगेश्वर महतो, दलगोविंद सिंह मुंडा, लखीदास, राजेंद्र, दुबराज, कालीपद, बासुसेठ, उमेश, सुरेश डीप्टी, कलेश्वर मुंडा आदि मौजूद थे. इधर, शहीद निर्मल महतो मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. इससे पूर्व नवनिर्वाचित विधायक ने ताउ स्थित निर्मल महतो चौक पर माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version