चैशायर होम में क्रिसमस मनाया गया (आवश्यक, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : स्वयंसेवी संस्था टू केयर एंड रिसर्च डेवलपमेंट की ओर से चैशायर होम,बरियातू में बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया गया. संस्था की ओर से सभी बच्चों को डॉ रीता ने शुभकामना दी और उनके बीच केक काटकर क्रिसमस मनाया. बच्चों के बीच केक व बिस्कुट का वितरण किया गया. इस अवसर पर अवधेश, साहेब, […]
रांची : स्वयंसेवी संस्था टू केयर एंड रिसर्च डेवलपमेंट की ओर से चैशायर होम,बरियातू में बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया गया. संस्था की ओर से सभी बच्चों को डॉ रीता ने शुभकामना दी और उनके बीच केक काटकर क्रिसमस मनाया. बच्चों के बीच केक व बिस्कुट का वितरण किया गया. इस अवसर पर अवधेश, साहेब, अंकुर, अर्पण व अन्य उपस्थित थे.