एसटीएफ जवान को गोली लगी,मौत

फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची कांके के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के ट्रेनिंग सेंटर में इनसास राइफल से गोली लगने से जवान नितेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को वहां से आनन-फानन में रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार शाम लगभग पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची कांके के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के ट्रेनिंग सेंटर में इनसास राइफल से गोली लगने से जवान नितेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को वहां से आनन-फानन में रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार शाम लगभग पांच बजे की है. इधर, सूचना मिलते ही एसटीएफ एसपी मनोज कौशिक रिम्स पहुंचे. श्री कौशिक ने कहा कि गोली दुर्घटनावश चली या जवान ने सुसाइड की है, इसकी जांच की जा रही है. घटना के पूर्व जवान दार्जिलिंग अपने घर पर बात कर रहा था. उसके परिजनों से भी इस संबंध में जानकारी ली जायेगी, जिसके उसके बाद मामला साफ होगा. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. नितेश विश्वकर्मा को पेट के ऊपर दिल के पास गोली लगी है. रिम्स पहुंचे नितेश के दोस्तों ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी से लौटा था और छुट्टी जाना चाह रहा था. छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह तनाव में था. जिस समय उसे गोली लगी वह फोन पर अपने घर दार्जिलिंग बात कर रहा था. वहीं एसपी मनोज कौशिक ने इस तरह की किसी बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version