प्रतिरोध मार्च निकाला
रांची. असम में आदिवासियों की हत्या के खिलाफ रांची में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जमैक एवं नारा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि असम में आदिवासियों की हत्या असम सरकार एवं केंद्र सरकार की विफलता का नतीजा है. पूर्व में […]
रांची. असम में आदिवासियों की हत्या के खिलाफ रांची में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जमैक एवं नारा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि असम में आदिवासियों की हत्या असम सरकार एवं केंद्र सरकार की विफलता का नतीजा है. पूर्व में भी असम में आदिवासियों की हत्या की गयी थी. तब भी सरकार मौन रही. रतन तिर्की ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के सहयोग से नयी सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ है, पर अभी तक किसी भी नेता ने घटना के खिलाफ अपना बयान नहीं दिया है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि असम में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा एवं सुरक्षा मिले. प्रतिरोध मार्च में उमेश नजीर, गोपीनाथ घोष, शिवा कच्छप, सोनू लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.