मंगरदाहा को हरा बरवाटोला फाइनल में…ओके
पिपरवार. टंडवा प्रखंड क्रिकेट लीग में गुरुवार को गरीब नवाज क्लब न्यू मंगरदाहा व बरवाटोला की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बरवाटोला की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरीब नवाज क्लब न्यू मंगरदाहा की […]
पिपरवार. टंडवा प्रखंड क्रिकेट लीग में गुरुवार को गरीब नवाज क्लब न्यू मंगरदाहा व बरवाटोला की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बरवाटोला की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरीब नवाज क्लब न्यू मंगरदाहा की टीम निर्धारित 16 ओवर में 82 रन ही बना सकी. समित कुमार मैन ऑफ द मैच बने. फाइनल मैच बरवाटोला व मजडीहा की टीम के बीच होगा. तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.