सीरिया में आइएस के 30 जेहादी मारे गये
बेरुत. सीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में कुर्द सैनिकों के साथ झड़प में इसलामी स्टेट संगठन के कम से कम 30 सदस्य मारे गये हैं. निगरानीकर्ता संस्था सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक आइएस के आतंकवादियों का हसाके प्रांत के कसैब गांव में कुर्दीश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाइपीजी) के सदस्यांे के साथ झड़प हुई. वाइपीजी […]
बेरुत. सीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में कुर्द सैनिकों के साथ झड़प में इसलामी स्टेट संगठन के कम से कम 30 सदस्य मारे गये हैं. निगरानीकर्ता संस्था सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक आइएस के आतंकवादियों का हसाके प्रांत के कसैब गांव में कुर्दीश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाइपीजी) के सदस्यांे के साथ झड़प हुई. वाइपीजी ने गांव पर फिर से नियंत्रण कर लिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जेहादियों ने इस पर कब्जा कर लिया था. झडप में तीन कुर्द लड़ाके भी मारे गये.