चीन को भारत के साथ बेहतर सैन्य संबंध की आस

बीजिंग. चीनी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन ने अपनी सीमा पर ‘टकराव’ के मुद्दे को उचित ढंग से निबटाया और आशा है कि अगले साल दोनों पक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण रहे एवं सैन्य संबंध अच्छी रफ्तार से विकसित हो. मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल यांग यूचिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:03 PM

बीजिंग. चीनी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन ने अपनी सीमा पर ‘टकराव’ के मुद्दे को उचित ढंग से निबटाया और आशा है कि अगले साल दोनों पक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण रहे एवं सैन्य संबंध अच्छी रफ्तार से विकसित हो. मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल यांग यूचिन ने इस साल के सैन्य संबंधों का ब्योरा पेश करते हुए कहा कि सीमा रक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) होने के वाबजूद सीमा पर एक बड़ा गतिरोध रहा. कहा कि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव के मुद्दे से उचित ढंग से निबटे. इस साल सितंबर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के समय लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने अतिक्रमण किया. काफी लंबी बातचीत के बाद यह गतिरोध हल हुआ और दोनों पक्ष इलाके से हट गये. कर्नल यांग ने कहा, ‘अगले साल दोनों सेनाएं विनिमय और सहयोग मजबूत करेंगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण रहे तथा सैन्य संबंध अच्छी रफ्तार से बढ़े.’ वह इस साल सैन्य संबंध की स्थिति और अगले साल के लिए दृष्टिकोण पर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘साथ ही हमें दोनों सरकारों के बीच हुए बीडीसीए के क्रियान्वयन पर ध्यान देना चाहिए और भारत-चीन सीमा पर शांति एवं स्थायित्व सुनिश्चित करना चाहिए.’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछले साल चीन यात्रा के दौरान बीडीसीए पर हस्ताक्षर हुए थे.

Next Article

Exit mobile version