रांची : असम हिंसा में मारे गये आदिवासियों के मुद्दे पर झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. झारखंड की जीत पर पहले उन्हें बधाई दी. इसके बाद श्री सोरेन ने लिखा है कि लिखा है कि 23 दिसंबर को असम में 68आदिवासियों की निर्मम हत्या की हुई है. इससे झारखंड की जनता एवं उनकी पार्टी सदमे में है. उन्होंने पीएम से व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर आदिवासियों की जान-माल की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है, जिससे आदिवासी समुदाय भय एवं असुरक्षा के वातावरण से बाहर निकल सके. कार्यवाहक सीएम ने मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रशासन ने नहीं दी इजाजत हेमंत नहीं जा सके असमकार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को असम जाना था. पर कोकराझार जिला प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. प्रशासन का कहना था कि अभी इलाका संवेदनशील है. ऐसे में वीआइपी के मूवमेंट से सुरक्षा में परेशानी होगी. प्रशासन की बात को समझते हुए श्री सोरेन फिलहाल असम का दौरा टाल दिया है. बताया गया कि अब वह शुक्रवार या शनिवार को असम जा सकते हैं.
असम घटना को लेकर सीएम ने लिखा पीएम को पत्र
रांची : असम हिंसा में मारे गये आदिवासियों के मुद्दे पर झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. झारखंड की जीत पर पहले उन्हें बधाई दी. इसके बाद श्री सोरेन ने लिखा है कि लिखा है कि 23 दिसंबर को असम में 68आदिवासियों की निर्मम हत्या की हुई […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है