सुन्नी बरेलवी कमिटी का चुनाव संपन्न
रांची : सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी का चुनाव इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी में गुरुवार को संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता मौलाना शाह अलकमा सिबली ने की. चुनाव में मो सईद को मुख्य संरक्षक व शाह सिबली को उप संरक्षक बनाया गया है. अध्यक्ष कारी जान मोहम्मद रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान, कारी हाशिम कमाल,कारी अयूब,जावेद गद्दी,महबूब हसन रिजवी उपाध्यक्ष, […]
रांची : सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी का चुनाव इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी में गुरुवार को संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता मौलाना शाह अलकमा सिबली ने की. चुनाव में मो सईद को मुख्य संरक्षक व शाह सिबली को उप संरक्षक बनाया गया है. अध्यक्ष कारी जान मोहम्मद रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान, कारी हाशिम कमाल,कारी अयूब,जावेद गद्दी,महबूब हसन रिजवी उपाध्यक्ष, अख्तर अली, मौलाना जसीमुद्दीन व मौलाना आबिद रजा संयुक्त सचिव, हाजी सईद कौशर कोषाध्यक्ष, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी प्रवक्ता चूने गये है. कार्यकारिणी समिति में हाफिज जावेद, मौलाना नौशाद, मौलाना मंजूर बरकाती,जफर हुसैन, मोख्तार अहमद, रफीक,मौलाना शमीम सहित अन्य को कार्यकारिणी समिति में रखा गया है. इस अवसर पर कहा गया कि चार जनवरी को ईद-ए-मिलादूनबी मनाया जायेगा .