मिथिला मंच ने जन जागरण अभियान चलाया असंपादित
रांची : झारखंड मिथिला मंच ने गुरुवार को रांची के विभिन्न इलाकों में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को एकजूट करने का प्रयास किया. यह अभियान जागू मैथिल जागू के तहत हिनू के साकेत नगर, शिवपूरी, अयोध्यापुरी व शुक्ला कॉलोनी में लोगों को एकजूट किया गया और लोगों को अपनी सभ्यता संस्कृति से अवगत कराते […]
रांची : झारखंड मिथिला मंच ने गुरुवार को रांची के विभिन्न इलाकों में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को एकजूट करने का प्रयास किया. यह अभियान जागू मैथिल जागू के तहत हिनू के साकेत नगर, शिवपूरी, अयोध्यापुरी व शुक्ला कॉलोनी में लोगों को एकजूट किया गया और लोगों को अपनी सभ्यता संस्कृति से अवगत कराते हुए जोड़ने का प्रयास किया गया. मंच के इस कार्यक्रम को लोगों ने काफी सराहा. शुक्रवार इस क्षेत्र के प्रभारी सुबह व शाम इस अभियान को आगे बढ़ायेंगे. इसके अलावा चुटिया व हरमू विद्यानगर क्षेत्र में भी शुक्रवार को यह अभियान चलाया जायेगा. विधायक सीपी सिंह व नवीन जायसवाल का स्वागत रांची : मिथिला मंच की ओर से नवनिर्वाचित विधायक सीपी सिंह व नवीन जायसवाल का स्वागत किया गया. मंच के सदस्य उन दोनों के आवासों पर जाकर उन्हें माला व पाग देकर सम्मानित किया गया और उन्हें जीत की बधाई दी गयी. दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि हमलोग मैथिल समाज से सतत जुड़ा रहा हूं. आज से इस मंच का सदस्य भी हूं. उन्होंने इसकी तरक्की के लिए हमलोग प्रयास करेंगे. इस कार्यक्रम में डा एससी झा, श्री युक्त श्री पाल झा, छतर सिंह , सीएन यादव, दीपक झा, पंडित मोहन झा,ब्रहमानंद झा, प्रदीप सिंह, जयनारायण झा, धैर्य नारायण झा, नवीन झा,मनोज मिश्र,संतोष झा सहित अन्य शामिल थे .