बच्चों की हस्तकला प्रदर्शनी

पाम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सवफोटो….बिमल देव…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनर्सरी स्कूल के बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताओं के साथ बरियातू स्थित पाम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर हस्तकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. स्कूल के चेयरमैन महमूद आलम ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. छात्र-छात्राओं ने कई स्टेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

पाम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सवफोटो….बिमल देव…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनर्सरी स्कूल के बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताओं के साथ बरियातू स्थित पाम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर हस्तकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. स्कूल के चेयरमैन महमूद आलम ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. छात्र-छात्राओं ने कई स्टेज प्रोग्राम किये और तारीफ बटोरी. बच्चों ने फैंसी ड्रेस और स्वर्ग-नरक के फैसले जैसे विषय पर एकांकी भी पेश की.तीन भाषाओं में हुई भाषण प्रतियोगिताकार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर अरबी, ऊर्दू व अंगरेजी भाषा में भाषण प्रस्तुत किये गये. भाषण की प्रस्तुति जोया परवीन, अनस इकबाल, अर्श हमीद के अलावा शाद रहमान अंसारी ने किया. बच्चों ने मां की ममता को बताते हुए समूह गीत पेश किये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आदिल, सना सुहैल प फरहाना खातून ने सामूहिक रूप से किया. आकर्षक थी हस्तकला प्रदर्शनी बच्चों की हस्तकला प्रदर्शनी काफी आकर्षक थी. पेपर बैग, पोस्टर, कैंडल स्टैंड, पेन केस आदि आकर्षित कर रहे थे. अंत में स्कूल के चेयरमैन महमूद आलम ने संस्था की स्थापना के लक्ष्य के बारे बताया.

Next Article

Exit mobile version