सभी संस्करण असम हिंसा वाली खबर में इसे जोड़ सकते हैं

जनजातीय लोगों ने रेल पटरियों को जाम कियात्र14 ट्रेनों का परिचालन प्रभावितउग्रवादी हमलों के विरोध में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एकलाही (मालदा के पास) में सैकड़ों जनजातीय लोगों ने रेल पटरियों को सुबह करीब 11 बजे पारंपरिक हथियारों के साथ जाम कर दिया. इससे करीब छह घंटों तक 14 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

जनजातीय लोगों ने रेल पटरियों को जाम कियात्र14 ट्रेनों का परिचालन प्रभावितउग्रवादी हमलों के विरोध में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एकलाही (मालदा के पास) में सैकड़ों जनजातीय लोगों ने रेल पटरियों को सुबह करीब 11 बजे पारंपरिक हथियारों के साथ जाम कर दिया. इससे करीब छह घंटों तक 14 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. करीब साढ़े चार बजे ट्रेन सेवा बहाल हो पायी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि असम के आदिवासियों को वह हरसंभव मदद देंगी.ओडि़शा के आदिवासियों ने असम के आदिवासयों के लिए पटनायक से मदद मांगीभुवनेश्वर. ओडि़शा के खेल मंत्री सुदाम मरांडी के नेतृत्व में आदिवासियों के एक समूह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. उन्होंने असम में रहनेवाले ओडि़शा मूल के आदिवासियों की सुरक्षा की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया. मरांडी ने कहा कि वह असम में आदिवासियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘मयूरभंज, सुंदरगढ़ और संबलपुर के रहनेवाले बड़ी संख्या में आदिवासी असम चले गये थे और वहां पर 100 वर्ष से अधिक समय से रह रहे हैं. उनमें से कुछ उग्रवादी हमले के पीडि़त हैं.’

Next Article

Exit mobile version