23वां सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप टीम चयनित

26 से 29 दिसंबर को पटना के पाटलिपुत्रा स्टेडियम में आयोजित होगी प्रतिस्पर्द्धासंवाददाता, रांची23वें नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को झारखंड की टीम पटना के लिए रवाना हो गयी. आगामी 26 से 29 दिसंबर तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होनेवाली चैंपियनशिप में झारखंड के 29 खिलाड़ी भाग लेंगे. झारखंड वुशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

26 से 29 दिसंबर को पटना के पाटलिपुत्रा स्टेडियम में आयोजित होगी प्रतिस्पर्द्धासंवाददाता, रांची23वें नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को झारखंड की टीम पटना के लिए रवाना हो गयी. आगामी 26 से 29 दिसंबर तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होनेवाली चैंपियनशिप में झारखंड के 29 खिलाड़ी भाग लेंगे. झारखंड वुशु संघ के महासचिव शिवेंद्र दुबे ने बताया कि टीम में बालकों की संशोऊ प्रतिस्पर्द्धा रोहित तिर्की, प्रकाश थापा, राहुल मिंज, मिलंग मुंडा, रणधीर उरांव, शंकर सुबेदी, दीपू लकड़ा, चंदन साहनी, मनीष कुमार, गुरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह आदि शामिल हैं. वहीं, बालक-बालिकाओं की ताओलु स्पर्द्धा के लिए दीपक बहादुर, चंदन कुमार, राजेंद्र उरांव, रोशन रजक, अविनाश कुमार गंझू, ज्योति कुमारी, श्रेया कुमारी, सुनीता गाड़ी, गीता खलखो, मिनू मुंडा आदि का चयन किया गया है. बालिकाओं की संशोऊ स्पर्द्धा के लिए पुर्णिमा लिंडा, रीमा मुंडा, अमसी बार्ला, सुशांति टोपनो, लालसा कुमारी, कौशल्या कुमारी, आशा कुमारी, पायल कुमारी आदि का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version