साइ क्रिकेट अकादमी ने 136 रन से जीत हासिल की

रांची. बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को साइ क्रिकेट अकादमी और आरसीएफसी नामकुम के बीच मैच खेला गया. इसमें साइ क्रिकेट अकादमी ने आरसीएफसी को कुल 85 रनों पर ही परास्त कर दिया. साइ क्रिकेट की ओर से 35 ओवर में 221 रनों की पारी खेली गयी. टीम की ओर से मोहित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

रांची. बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को साइ क्रिकेट अकादमी और आरसीएफसी नामकुम के बीच मैच खेला गया. इसमें साइ क्रिकेट अकादमी ने आरसीएफसी को कुल 85 रनों पर ही परास्त कर दिया. साइ क्रिकेट की ओर से 35 ओवर में 221 रनों की पारी खेली गयी. टीम की ओर से मोहित ने 45, राजू ने 43, अमित ने 41 आसैर ललित ने 30 रन बनाये. टीम की ओर से नीरज, आशीष और देवराज ने दो-दो विकेट चटकाये. वहीं, आरसीएफसी की ओर से 23 ओवर में 85 रन बनाये गये. इस टीम की ओर से देवराज ने 17 और जोय ने 18 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version