हथियार व गोली के साथ तीन गिरफ्तार
संवाददाता,रांची कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे रिवाल्वर,एक गोली व बाइक(बीआर-14 एफ-3032) के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में चुटिया के मुचकुन टोली निवासी गणेश महतो,श्रवण कुमार व लो बाजार थाना क्षेत्र के कोनका डिपू टोली निवासी अनुराग लकड़ा शामिल हैं. उनके पास से तीन मोबाइल,250 रुपये,सिगरेट […]
संवाददाता,रांची कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे रिवाल्वर,एक गोली व बाइक(बीआर-14 एफ-3032) के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में चुटिया के मुचकुन टोली निवासी गणेश महतो,श्रवण कुमार व लो बाजार थाना क्षेत्र के कोनका डिपू टोली निवासी अनुराग लकड़ा शामिल हैं. उनके पास से तीन मोबाइल,250 रुपये,सिगरेट का पैकेट भी बरामद किया गया है. पुलिस ने उनके आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है.