रांची: सरदार पटेल न्यास की ओर से रविवार को 25 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गयी. न्यास की ओर से उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरतमंद छात्रों को मदद दी जाती है. केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित समारोह में विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि दी. इस अवसर पर डॉ ब्रज नंदन सिंह, अरविंद कुमार, जलेश्वर नाथ सिंह, हरिहर प्रसाद सिन्हा, शिवानंदन राय, त्रिलोकी सिंह, राम इकबाल सिंह, गिरींद्र मोहन गौतम, अभिनेंद्र कुमार, उपेंद्र सिंह, तालकेश्वर प्रसाद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
इन्हें मिली छात्रवृत्ति
पुतुल कुमारी, अजय कुमार महतो, हेमंत कुमार, पवन किशोर, दीप शिखा, संजय कुमार राय, जयप्रकाश महतो, रीत लाल महतो, प्रयाग राज पटेल, उत्कर्ष राज, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, लीलावती कुमारी, ब्रजेश कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, अजय प्रकाश महतो, रवि महतो, अनिल कुमार, रतन कुमार महतो, अजय कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, अनिल कुमार महतो व तरुण कुमार महतो.
1995 में हुई न्यास की स्थापना
न्यास की स्थापना वर्ष 1995 में हुई. वर्ष 2000 में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस वर्ष अब तक इस मद में कुल 3,90,500 रुपये दिये गये हैं.