रांची एयरपोर्ट में बनेगी नयी एटीसी बिल्डिंग

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में नयी एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) बिल्डिंग बनेगी. यह दिसंबर 2014 तक बन कर तैयार हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार फिलहाल एटीसी बिल्डिंग की लंबाई मात्र 16 से 17 मीटर है. इससे एयरपोर्ट का पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी नहीं देता. इस परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने नयी एटीसी बिल्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 7:00 AM

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में नयी एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) बिल्डिंग बनेगी. यह दिसंबर 2014 तक बन कर तैयार हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार फिलहाल एटीसी बिल्डिंग की लंबाई मात्र 16 से 17 मीटर है. इससे एयरपोर्ट का पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी नहीं देता.

इस परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने नयी एटीसी बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है. नयी एटीसी बिल्डिंग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर फायर स्टेशन के पीछे बनेगी. इसकी ऊंचाई 35 मीटर होगी. बिल्डिंग बनाने का कार्यादेश जमशेदपुर की कंपनी पोटो बिल्डर को दिया गया है. इस पर 18 करोड़ रुपये लागत आयेगी.

क्या-क्या होगा

एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि अभी जो एटीसी बिल्डिंग है, उसमें काफी कम जगह है. भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के शुरू होने की संभावना को देखते हुए नयी एटीसी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. नयी एटीसी बिल्डिंग से पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी देगा. यह बिल्डिंग आठ मंजिली होगी. ग्राउंड फ्लोर, प्रथम और द्वितीय फ्लोर में ऑफिस होगा. तीन, चार और पांच तले पर मौसम विभाग का ऑफिस, पायलटों के लिए सभागार और संचार व्यवस्था का कक्ष होगा. यह पूरी तरह से अत्याधुनिक और वातानुकूलित होगा. सातवें और आठवें फ्लोर में कंट्रोल रूम रहेगा.

पुरानी बिल्डिंग में ऑफिस

वर्तमान एटीसी बिल्डिंग में ऑफिस बनाया जायेगा. ऑफिस में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सीआइएसएफ के लिए ऑफिस और एयरपोर्ट के बिजली विभाग का कार्यालय होगा.

Next Article

Exit mobile version