बालूमाथ में उग्रवादियों ने दो पोकलेन मशीन फूंकी

बालूमाथ (लातेहार): उग्रवादियों ने बुधवार की रात करीब 10 बजे टोरी -शिवपुर रेल लाइन के लिए लेवलिंग का कार्य कर रही पल्लवी उपकार इंफ्रा कंपनी की दो पोकलेन मशीन को फूंक दिया. इससे लगभग 60 लाख रुपये की क्षति हुई है. घटनास्थल बालूमाथ थाना से महज दो किलोमीटर दूर है. कंपनी के साइट इंचार्ज वैंकेटेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:09 AM

बालूमाथ (लातेहार): उग्रवादियों ने बुधवार की रात करीब 10 बजे टोरी -शिवपुर रेल लाइन के लिए लेवलिंग का कार्य कर रही पल्लवी उपकार इंफ्रा कंपनी की दो पोकलेन मशीन को फूंक दिया. इससे लगभग 60 लाख रुपये की क्षति हुई है. घटनास्थल बालूमाथ थाना से महज दो किलोमीटर दूर है.

कंपनी के साइट इंचार्ज वैंकेटेश बरलू ने कहा कि यह घटना किस उग्रवादी संगठन द्वारा किया गया है, इसका पता लगा रहे हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी दल बल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे. प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है.

20 लाख लेवी मांगी गयी थी : रात्रि प्रहरी अरुण यादव व मनोज लोहरा ने बताया : 10-15 की संख्या में आये उग्रवादियों ने दो हवाई फायरिंग की. फिर मारपीट शुरू कर दी. अपने साथ लाये गये पेट्रोल छिड़क कर पोकलेन में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि ठेकेदार शंकर रेड्डी से 20 लाख रुपये की लेवी की मांग की गयी थी. पोकलेन के चालक राजदेव यादव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी उग्रवादियों ने धावा बोल कर पोकलेन का शीशा तोड़ डाला था और कहा था कि वे ग्राम रक्षा दल के हैं.

Next Article

Exit mobile version