हाइवा ने बच्ची की जान ली, रोड जाम
कांके: कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू-गागी मोड़ के समीप रिंग रोड पर गुरुवार को हाइवा की चपेट में आकर तीन वर्षीया प्रियांशु की मौत हो गयी. वह सुकुरहुटू निवासी सेवालाल महतो की पुत्री थी. घटना से नाराज लोगों ने हाइवा में आग लगा दी और करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा. आश्वासन के बाद […]
कांके: कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू-गागी मोड़ के समीप रिंग रोड पर गुरुवार को हाइवा की चपेट में आकर तीन वर्षीया प्रियांशु की मौत हो गयी. वह सुकुरहुटू निवासी सेवालाल महतो की पुत्री थी. घटना से नाराज लोगों ने हाइवा में आग लगा दी और करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा. आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.
क्या है घटना : घटना सुबह करीब 10 बजे की है. प्रियांशु अपने घरवालों के साथ रिंग रोड के पास खलिहान में गयी हुई थी. परिजन खलिहान में काम करने लगे, लेकिन प्रियांशु सड़क के पास खेलने चली गयी. इसी क्रम में रांची की ओर से तेज गति से आ रहे हाइवा (जेएच01वाइटी-1527) ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ा, लेकिन चालक व खलासी भाग निकले. इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी. सूचना पाकर डीएसपी मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर राम अवधेश सिंह व थाना प्रभारी आशुतोष नारायण प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी. अगिAशमन गाड़ी भी पहुंच चुकी थी, लेकिन ग्रामीणों ने आग बुझाने से उन्हें रोक दिया. ग्रामीणों को समझाने के बाद हाइवा में लगे आग को बुझाया गया. इस क्रम में रिंग रोड भी करीब डेढ़ घंटे जाम रखा.
डेढ़ घंटे सड़क जाम
ग्रामीणों ने शव को जुमार नदी पुल के पास बीच सड़क पर रखा और रांची-पतरातू मुख्य जाम कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. वे परिजन को इंदिरा आवास, राशन दुकान और पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलनेवाली सहयोग राशि के भुगतान की मांग कर रहे थे. सीओ अनवर हुसैन ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी और इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और यहां भी जाम करीब डेढ़ घंटे बाद हटा लिया.
वार्ता में शामिल लोग
पदाधिकारियों से वार्ता करने के दौरान नसीबलाल महतो, मुखिया बादल सिंह मुंडा, हरेकृष्ण महतो, सीताराम मुंडा, सज्जद अंसारी, हरिनाथ साहू, गौरीशंकर महतो, बिनोद साहू, जमील अख्तर, सतीश महतो, राजू महतो, महेंद्र महतो व अजय कुमार शामिल थे.