23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा आज चुनेगी सीएम

दोनों पर्यवेक्षक पहुंचे,11 बजे पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रांची : झारखंड के नये मुख्यमंत्री के चयन के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. दिल्ली से आये दोनों पर्यवेक्षक जगत प्रकाश नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्ध्रे की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल का नेता […]

दोनों पर्यवेक्षक पहुंचे,11 बजे पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक
रांची : झारखंड के नये मुख्यमंत्री के चयन के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. दिल्ली से आये दोनों पर्यवेक्षक जगत प्रकाश नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्ध्रे की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल का नेता चुना जायेगा. सहमति बनी, तो भाजपा गंठबंधन दलों की बैठक होगी.
औपचारिकता पूरी होते ही नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया जायेगा. फिर राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने और नयी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो जायेगी.
पर्यवेक्षक से मिले प्रदेश के नेता : राज्य का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुरुवार को भाजपा के अंदर राजनीतिक सरगरमी तेज रही. नये नेता के नाम पर सहमति बनाने की कवायद चलती रही. रात आठ बजे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भाजपा के नेता जेपी नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्धे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से दोनों नेता बीएनआर होटल पहुंचे. यहां पर उनसे प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, नवनिर्वाचित विधायकों समेत प्रदेश के कई नेताओं ने मुलाकात की. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव भी रांची आये.
अमित-भूपेंद्र से मिल कर सुदेश लौटे : इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली गये आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो गुरुवार को रांची लौट आये. श्री महतो ने श्री शाह और प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. राज्य में बननेवाली भावी सरकार की रूपरेखा पर चर्चा हुई. समझा जाता है कि संभावित सरकार में आजसू ने मंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी भी की है. मुख्यमंत्री के चयन के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से आगे भी बातचीत होगी.
अभी नाम तय नहीं हुआ है. शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में होनेवाली बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जायेगा.
जेपी नड्डा, पर्यवेक्षक ने एयरपोर्ट पर कहा
जगत प्रकाश नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (हिमाचल से राज्यसभा सदस्य). हिमाचल में मंत्री भी रह चुके हैं. 1977 में विद्यार्थी परिषद, पटना विवि इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं.
विनय सहस्त्रबुद्ध्रे
भाजपा के उपाध्यक्ष व राजनीतिक चिंतक. 1983 में विद्यार्थी परिषद, मुंबई इकाई से राजनीतिक सफर शुरू की.
भानु से साधा संपर्क, बसपा विधायक पर भी नजर
भाजपा सरकार के पक्ष में नवनिर्वाचित अन्य विधायकों को भी गोलबंद करने में जुट गयी है. सरकार के आंकड़े का ग्राफ बढ़ाने के लिए भवनाथपुर से जीत हासिल करनेवाले निर्दलीय विधायक भानु प्रताप शाही से भाजपा नेताओं ने संपर्क साधा है. श्री शाही की केंद्रीय नेताओं से भी बात हुई है. भाजपा को भानु के समर्थन की उम्मीद है. हुसैनाबाद से चुनाव जीत कर आये बसपा के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर भी भाजपा की नजर है.
रघुवर के नाम पर लग सकती है मुहर
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे रघुवर दास के नाम पर विधायक दल की बैठक में मुहर लगने की उम्मीद है. हालांकि, सरयू राय, सीपी सिंह, शिवशंकर उरांव, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत का भी नाम भाजपा खेमा में चल रहा है.
सीपी-सरयू के पास पहुंचे रघुवर
भाजपा खेमा में राजनीतिक हलचल सुबह से ही तेज रही. मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे रघुवर दास सुबह भाजपा नेता सीपी सिंह के आवास पर पहुंचे. उनके साथ संगठन महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह भी थे. इसके बाद कई नेताओं का आना-जाना लगा रहा.
मुंडा से मिले सरयू-सीपी
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घर भी नेताओं का आना-जाना लगा रहा. पार्टी के कई नवनिर्वाचित विधायक अर्जुन मुंडा से मिलने पहुंचे. विधायक सीपी सिंह, सरयू राय, अशोक भगत, ताला मरांडी, केदार हाजरा और अनंत ओझा भी उनसे मिले. देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा.
रघुवर-मुंडा पहुंचे प्रदेश कार्यालय
पार्टी कार्यालय में दिनभर गहमागहमी रही. कई विधायक और सांसद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. विधायक रघुवर दास,अनंत ओझा, नीलकंठ सिंह मुंडा, विमला प्रधान, केदार हाजरा सहित कई विधायक भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें