रेलवे क्लब परिसर में गंदगी का अंबार

23 बीएआर 1पी…मैदान में पसरी गंदगीप्रतिनिधि, बरवाडीहरेलवे क्लब व सामुदायिक भवन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्वच्छता अभियान का भी यहां कोई असर नहीं दिख रहा है. गंदगी के कारण मॉर्निंग वॉक करनेवालों को स्वच्छ के जगह दूषित हवा खाने को मिल रही है. क्लब परिसर में दिन भर आवारा मवेशियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 4:03 PM

23 बीएआर 1पी…मैदान में पसरी गंदगीप्रतिनिधि, बरवाडीहरेलवे क्लब व सामुदायिक भवन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्वच्छता अभियान का भी यहां कोई असर नहीं दिख रहा है. गंदगी के कारण मॉर्निंग वॉक करनेवालों को स्वच्छ के जगह दूषित हवा खाने को मिल रही है. क्लब परिसर में दिन भर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. रेल प्रशासन द्वारा सामुदायिक भवन को रेल कर्मचारियों को शादी-विवाह के अवसर पर भाड़े पर दिया जाता है. लेकिन आयोजन संपन्न होने के बाद उचित सफाई नहीं किये जाने से गंदगी पसरी रहती है. शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं रहने से लोग खुले मैदान में ही शौच करते हैं. यही नहीं शादी-विवाह व अन्य अवसरों पर मैदान में ही शराब पीकर बोतल यत्र-तत्र फेंक दिया जाता है. क्लब की साफ-सफाई के लिए कमेटी गठित की गयी है, लेकिन उचित सफाई नहीं होने से दिनों दिन स्थिति खराब होती जा रही है. बरवाडीह रेलवे डिपो के कर्मचारियों ने धनबाद डीआरएम का ध्यान इस ओर दिलाते हुए क्लब की नियमित सफाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version