हाथी भगाने के लिए पटाखे वितरित

फोटो : मैलघोंसा में पटाखा वितरित करते वनपाल सिकिदिरी. सीमावर्ती क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना पर ओरमांझी वनपाल गायत्री देवी ने शुक्रवार को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के मैंलघोंसा गांव जाकर हाथी भगाने के लिए पटाखों का वितरण किया. वनपाल ने बताया कि अनगड़ा वन क्षेत्र के कई गांवों में हाथियों ने बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:03 PM

फोटो : मैलघोंसा में पटाखा वितरित करते वनपाल सिकिदिरी. सीमावर्ती क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना पर ओरमांझी वनपाल गायत्री देवी ने शुक्रवार को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के मैंलघोंसा गांव जाकर हाथी भगाने के लिए पटाखों का वितरण किया. वनपाल ने बताया कि अनगड़ा वन क्षेत्र के कई गांवों में हाथियों ने बुधवार की रात को उत्पात मचाया है. एहतियात के तौर पर ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण किया गया है. इस अवसर पर पंसस महेश गंझू, वनकर्मी रंजन करमलाी, रामदास बेदिया व नीरज यादव भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version