इस वर्ष सड़क हादसे में जान गंवा चुके हैं कई लोग….ओके

खूंटी. जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस वर्ष हुए सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुछ को गंभीर चोटें आयी है. 20144 जनवरी : मुरहू में टाटा मैजिक पलटा, पांच जख्मी.5 जनवरी : मैनुगढा में बोलेरो पलटी, दो की मौत. 9 जनवरी : खूंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:03 PM

खूंटी. जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस वर्ष हुए सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुछ को गंभीर चोटें आयी है. 20144 जनवरी : मुरहू में टाटा मैजिक पलटा, पांच जख्मी.5 जनवरी : मैनुगढा में बोलेरो पलटी, दो की मौत. 9 जनवरी : खूंटी में कार-ट्रक मंे टक्कर, एक की मौत. 5 फरवरी : टाटा मैजिक पलटने से एक की मौत, कई घायल.8 फरवरी : अड़की में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो की मौत.14 फरवरी : मुरहू के बिचना में एक व्यक्ति की मौत.2 मार्च : तोरपा में एक की मौत. 31 मार्च : कर्रा में दो की मौत.23 जून : कुंजला में हुई सड़क दुर्घटना में योगेश तिवारी व महादेव उरांव की मौत.24 जून : तोरपा के डोड़मा में गिरीधारी महतो की मौत.29 जून : हुटार में झिंगू पाहन की मौत.9 जुलाई : खूंटी ट्रेलर की चपेट में आने से बिरसा मुंडा की मौत.27 जुलाई : बनई पुल में ट्रक की चपेट में आने से दो कांवरियों की मौत.4 सितंबर : खूंटी में ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत. 26 अक्तूबर : निर्माणाधीन पुलिया मंे गिरने से बाइक सवार अमर संगा की मौत. 29 नवंबर : बिचना नदी में कार पलटी,बैंक अधिकारी हिटलर जुलियस मिंज की मौत.22 दिसंबर : खूंटी में सूमो-ट्रक में टक्कर, दो की मौत.

Next Article

Exit mobile version