ग्रामसभा में कई प्रस्ताव लाये गये…ओके

मैक्लुस्कीगंज. लपरा पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम प्रधान विश्राम पाहन की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर ग्रामीण सड़क, डोभा निर्माण, खेल मैदान समतलीकरण समेत कई प्रस्ताव लाये गये. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों से फॉर्म भरवाया गया. ग्रामसभा में मुखिया पुतुल देवी,पंचायत सेवक हेमंत मांझी, रोजगार सेवक मो शमीम, जल सहिया रंजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:03 PM

मैक्लुस्कीगंज. लपरा पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम प्रधान विश्राम पाहन की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर ग्रामीण सड़क, डोभा निर्माण, खेल मैदान समतलीकरण समेत कई प्रस्ताव लाये गये. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों से फॉर्म भरवाया गया. ग्रामसभा में मुखिया पुतुल देवी,पंचायत सेवक हेमंत मांझी, रोजगार सेवक मो शमीम, जल सहिया रंजना गिरि, रवींद्र मुंडा, हरी पाहन, नंदन उरांव, काली उरांव, सुनीता देवी, यशोदा नाग, रजनीश भगत, किटी टेक्सेरा,बबिता गिरि, बुधराम उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version