बालालोंग में रामकुमार पाहन का स्वागत
पिस्कानगड़ी. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजय प्रत्याशी रामकुमार पाहन शुक्रवार को बालालौंग पहुंचे, जहां भाजपा नगड़ी मंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. मौके पर शिबू सिंह, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, संजय तिर्की, प्रेमसागर महतो, रंजीत सिंह, विजय सिंह, योगेंद्र पाहन, गंगाधर महतो, नंदकिशोर महतो, […]
पिस्कानगड़ी. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजय प्रत्याशी रामकुमार पाहन शुक्रवार को बालालौंग पहुंचे, जहां भाजपा नगड़ी मंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. मौके पर शिबू सिंह, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, संजय तिर्की, प्रेमसागर महतो, रंजीत सिंह, विजय सिंह, योगेंद्र पाहन, गंगाधर महतो, नंदकिशोर महतो, रोशन मिंज, चमरा उरांव, रोशन मुंडा, दिलीप नायक, सूरज सिंह, अगनू महली, सुदामा सिंह व बिरसा मिंज सहित अन्य मौजूद थे.