बच्चों ने किया नये साल का स्वागत

फोटो : ट्रैक पर है रांची : ब्रिजफोर्ड फ्लोरेट्स स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को नये साल का स्वागत किया. प्राचार्य संगीता शर्मा ने बच्चों ने अच्छी आदत की सीख दी. बच्चों को खाना खाने के पहले तथा बाद में हाथ धोने, खाते समय टीवी नहीं देखने, बड़ों का आदर करने व उनका कहना मानने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

फोटो : ट्रैक पर है रांची : ब्रिजफोर्ड फ्लोरेट्स स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को नये साल का स्वागत किया. प्राचार्य संगीता शर्मा ने बच्चों ने अच्छी आदत की सीख दी. बच्चों को खाना खाने के पहले तथा बाद में हाथ धोने, खाते समय टीवी नहीं देखने, बड़ों का आदर करने व उनका कहना मानने के बारे में बताया. प्राचार्या ने कहा कि अच्छी आदतों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. उन्होंने बच्चों से अच्छा इनसान बनने की सलाह दी. बच्चेे सांता क्लॉज बन कर आये थे. बच्चे फिल्मी गीत पर जम कर झूमे. इस अवसर पर नीलम गाड़ी, अंजली, रिमा सिंह, स्नेह शर्मा, ऋचा शर्मा उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version