शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग…ओके

फोटो तमाड़. थाना क्षेत्र के मारधान चौक के समीप शॉर्ट सर्किट से एक ट्रक (बीआर 14-1058) में आग लग गयी. ट्रक जमशेदपुर से सामान लेकर रांची की ओर जा रहा था. सूचना देने के तीन घंटे बाद दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक व उसमें लोड सामान जल चुका था. घटना शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

फोटो तमाड़. थाना क्षेत्र के मारधान चौक के समीप शॉर्ट सर्किट से एक ट्रक (बीआर 14-1058) में आग लग गयी. ट्रक जमशेदपुर से सामान लेकर रांची की ओर जा रहा था. सूचना देने के तीन घंटे बाद दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक व उसमें लोड सामान जल चुका था. घटना शुक्रवार तड़के चार बजे की बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version