सी… उदघाटन मैच में बसिया जीता

इंदटाड़ मैदान में मैनोक्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू26 एस आई एम बानो 1- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित इंद टांड़ मैदान में झारखंड पार्टी के तत्वावधान में आयोजित मैनोक्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन मैच में बसिया क्रिकेट टीम ने लचरागढ़ टावर चौक टीम को 104 रन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

इंदटाड़ मैदान में मैनोक्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू26 एस आई एम बानो 1- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित इंद टांड़ मैदान में झारखंड पार्टी के तत्वावधान में आयोजित मैनोक्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन मैच में बसिया क्रिकेट टीम ने लचरागढ़ टावर चौक टीम को 104 रन से हरा कर अगले च्रक में प्रवेश किया. मैच में टावर चौक ने टॉस जीत कर बसिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बसिया ने निर्धारित ओवर में 131 रन बनाये. जिसमें रिंकू ने 35 गेंद में तीन चौका व नौ छक्के की मदद से 69 रन बनाये. वहीं लचरागढ़ टावर चौक की टीम 27 रन पर आउट हो गयी. वहीं दूसरे मैच में कोलेबिरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट में 53 रन बनाये. वहीं तपकारा ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि एलआइसी अभिकर्ता व सहारा इंडिया अभिकर्ता प्रदीप कुमार साहू व झापा के दीपू पंडा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी आगे बढ़ सकते हैं. मैच में अंपायर की भूमिका अमित पंडा व सूरज साहू ने निभाया. मौके पर सुमित पंडा, अविनाश साहू , विनित पंडा, अनुज साहू, सुमित साहू, वीरेंद सिंह, शिव सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version