गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गये
मांडऱ मांडर पुलिस ने परयागो के अमराइ टोली में एक युवक को गोली मार कर घायल कर देने के आरोप मे रोहित टाप्पो व जुनस टोप्पो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है़ दोनों परयागो गांव के ही रहनेवाले हैं़ पुलिस के अनुसार, इनके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है़ ज्ञात […]
मांडऱ मांडर पुलिस ने परयागो के अमराइ टोली में एक युवक को गोली मार कर घायल कर देने के आरोप मे रोहित टाप्पो व जुनस टोप्पो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है़ दोनों परयागो गांव के ही रहनेवाले हैं़ पुलिस के अनुसार, इनके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है़ ज्ञात हो कि अमराइ टोली में 23 दिसंबर की रात अलबर्ट खलखो को गोली मार कर घायल कर दिया था़, जिसे रिम्स में भरती किया गया है़ रिम्स में अलबर्ट टोप्पो द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के आधार पर पुलिस ने रोहित टोप्पो व जुनस टोप्पो को गिरफ्तार किया.