जरूरतमंदों के लिए जो करते हैं वह प्रभु के लिए करते हैं : कार्डिनल

फोटो सुनील- सोसाइटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल ने दरिद्रों को कराया भोजन, 19 दिसंबर को कंबल बांटा था लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसोसाइटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल ने शुक्रवार को लोयला मैदान में सैकड़ों निर्धनों को दरिद्र भोज कराया़ इसके बाद जरूरतमंदों को कपड़े दिये गये. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि प्रभु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

फोटो सुनील- सोसाइटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल ने दरिद्रों को कराया भोजन, 19 दिसंबर को कंबल बांटा था लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसोसाइटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल ने शुक्रवार को लोयला मैदान में सैकड़ों निर्धनों को दरिद्र भोज कराया़ इसके बाद जरूरतमंदों को कपड़े दिये गये. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि प्रभु ने कहा है कि जो कुछ हम छोटे से छोटे लोगों के लिए करते हैं, वह प्रभु के लिए करते हैं़ भारत में भी नर सेवा को नारायण सेवा की परंपरा है़ यहां मौजूद छोटे-छोटे बच्चे भी हमारे ही देश के हैं़ उन्हें भी अच्छा नागरिक बनाना है. वह सोसाइटी और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं़ कार्डिनल ने सोसाइटी से कहा कि स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ने का प्रयास करें. ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि यह दुनिया कमजोर लोगों की भी है़ यीशु के आगमन का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा थी़ उन्हें तमाम तरह के बंधनों से मुक्ति दिलाना था़ हम उनके उद्देश्यों को स्मरण रखें़ अध्यक्ष ओलिव कोइल ने बताया कि सोसाइटी द्वारा 19 दिसंबर को जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया था. सोसाइटी ने 15 नि:शक्त, बीमार व असहायों को गोद भी लिया है. इस मौके पर मोनिका तिर्की, संजय टोप्पो, रोशनी मिंज, कारमेला एक्का, सुनील तिर्की, सिस्टर रजनी, सिस्टर सुषमा, सिस्टर संदना, सिस्टर मेरी, फादर सुशील, जॉन तिर्की व अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version