profilePicture

रंगोली प्रतियोगिता में उर्सुलाइन कॉन्वेंट प्रथम….ओके

फोटो 1 – रंगोली का विषय अतिथियों को बताते बच्चें।2 – प्रथम पुरस्कार पाने वाले उर्सुलाइन के विद्यार्थी. डकरा. रंगोली के माध्यम से बच्चों की रचनात्मक सोच को देखना एक सुखद अनुभव है. उक्त बातें एनके एरिया के उप महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने शुक्रवार को कही. वे शुक्रवार को सीसीएल कायाकल्प योजना के तहत डकरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

फोटो 1 – रंगोली का विषय अतिथियों को बताते बच्चें।2 – प्रथम पुरस्कार पाने वाले उर्सुलाइन के विद्यार्थी. डकरा. रंगोली के माध्यम से बच्चों की रचनात्मक सोच को देखना एक सुखद अनुभव है. उक्त बातें एनके एरिया के उप महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने शुक्रवार को कही. वे शुक्रवार को सीसीएल कायाकल्प योजना के तहत डकरा वीआइपी क्लब में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक केके सिंह ने भी बच्चों की प्रशंसा की. रंगोली प्रतियोगिता में उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी को प्रथम, डीएवी खलारी व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा को द्वितीय तथा रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर व सरस्वती बाल मंदिर मोहननगर को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी विशाल सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रताप रंजन ने किया. इस अवसर पर रामबली चौहान, मिथिलेश प्रसाद, शबाना परवीन परवीन, प्रदीप ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version